मंगलवार, 13 मई 2025

https://youtube.com/playlist?list=PLI32Kf40iPOCeQkNMNwvuhnALwoShOyml&si=l497bsOQ7sJq5t_x प्रिय साथियो, कैंसर का भय ही खराब है, आप डरें नही, अपनी इम्युनिटी को स्ट्रोंग करें। कैंसर पर हमने 120 से ज्यादा वीडियो बनाए हैं, उद्धेश्य सिर्फ एक ही है कि इस खतरनाक बीमारी से आप लड़ सकें और जीत सकें, गलत हाथों लुटने से बच जाएं, देखिए इन वीडियो में और जानिए कि कैंसर पेशेंट्स को क्या खिलाएं और क्या नहीं। वे कौनसी गलतियां हैं, जिनसे हमें बचना चाहिए, क्योंकि उनसे कैंसर फैलता है, रिपीट होता है, इसलिए सावधानी बरतें। कृपया लोकहितकारी हमारे चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें और वीडियो अधिक से अधिक शेयर करें, क्योंकि यह बड़ी लड़ाई है, इसमें आपका सहयोग जरूरी है। यूट्यूब कैंसर पर हमारे वीडियो हटा रहा है, अभी हमने मुँह के छालों की सच्चाई और उसके कारगर साधारण उपचार बताए तो यूट्यूब ने हमारा शानदार, इफेक्टिव वीडियो ही हटा दिया, कोरोना के दौरान भी हमारे वीडियो इसी तरह हटाए थे, आज सारी सच्चाई आपके सामने है, हमने लोगों को उस समय सावधान करने का बहुत प्रयास किया था, वैक्सीन की सच्चाई भी बताई थी, जिसकी सजा आज आम आदमी भुगत रहा है, लेकिन बड़े स्तर पर मिलीभगत के आगे हम क्या कर सकते हैं, हम केवल सावधानी ही दिला सकते हैं। अब ये लॉबी कैंसर पर जागरूकता फैलाने से रोक रही है। बाजी आप लोगों के हाथ में है। या तो हमारा साथ दें और कैंसर से जीतें या फार्मा कंपनियों, डॉक्टर्स व हॉस्पिटल्स का धंधा फलने-फूलने दें। हमारी मेहनत, हमारी संवेदनाओं को देखिए, समझिए, संभलिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें