बुधवार, 15 मार्च 2017

पागलों की पैदावार बढ रही है

आपने आपकी संतानों को जिस प्रकार पढाया है और पढा रहे हैं, उसको देखते हुए यह नहीं माना जा सकता कि आप अच्छे माता-पिता हैं। आपने उन्हें ऐसा शिक्षण दिलाया है कि वे आपको पाठ पढावें, यहां तक तो ठीक, परन्तु आपको ही उठालें तो कोई अचरज की बात नहीं। शिक्षण किसे कहा जाए? इसकी समझ आज न तो मां-बाप को है और न शिक्षकों को। और ये सब शिक्षण देने निकले हैं। ऐसे शिक्षण से तो आज पागलों की पैदावार बढ रही है। सुख में विराग और दुःख में समाधि, यह ऊॅंचे से ऊॅंचा शिक्षण है। ऐसे शिक्षण में प्रायः समाज के अधिकांश लोगों की रुचि नहीं है, इसलिए बहुत विकृतियां हो रही हैं। आप अपनी संतानों को स्वार्थ के लिए ही पढाते हैं। शिक्षण देकर भी आप अपकार कर रहे हैं। ज्ञान का दान करके भी अज्ञानी बनाने का काम आपने शुरू किया है। ये कमाकर लावें, यही आप चाहते हैं, परन्तु असंतोष की आग में ये जल मरें, इसकी आपको चिन्ता नहीं है। संतान को सिर्फ कमाने के लिए पढाए, वह अच्छे माता-पिता नहीं। पेट के लिए विद्या पढाना पाप है।-सूरिरामचन्द्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें