मंगलवार, 22 मार्च 2016

संसार विषतुल्य है



मदारी सांप से आजीविका चलाता है, किन्तु कितना सावधान रहता है। मदारी सांप का जहर निकाल देता है, फिर भी वह सांप नुकसान न पहुंचाए, इसलिए सावधान रहता है। जरूरत पडने पर व्यक्ति विषैली दवाई का उपयोग करता है, परन्तु वह जहर पेट में न चला जाए इसके लिए सावधान रहता है। इसी प्रकार संसार से भय लग जाना चाहिए, संसार के सुख भी दुःखरूप लगने चाहिए, क्योंकि संसार की पौद्गलिक वासनाएं आत्महित के लिए विषतुल्य हैं, यह खयाल सतत रहना चाहिए। संसार में रहते हुए भी कीचड-पानी में कमलवत निर्लिप्त रहें, संसार में दृष्टाभाव से रहें, संसार के जहर से बचकर रहें, राग-द्वेष-कषाय से बचकर रहें।-सूरिरामचन्द्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें